{"_id":"6914deb3766c251d46026a18","slug":"argument-with-forest-officials-over-stopping-soil-excavation-in-bagga-chauvan-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112109-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बग्गा चौवन में मिट्टी खुदान रोकने पर वन कर्मियों से कहासुनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बग्गा चौवन में मिट्टी खुदान रोकने पर वन कर्मियों से कहासुनी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। बग्गा चौवन में मिट्टी खुदान रोकने पर वन विभाग की टीम के साथ कहासुनी और अभद्रता का मामला सामने आया है। इस मामले में झनकईया पुलिस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
सुरई वन क्षेत्र के वन बीट अधिकारी हर्षदेव सिंह ने झनकईया थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 नवंबर को वह स्टाफ के साथ सुबह के समय बग्गा-54 अतिक्रमण क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग अतिक्रमण क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी खुदान कर बग्गा-सरपुड़ा मार्ग व वृक्षारोपण क्षेत्र में कैम्पा योजना से खोदी गई सुरक्षा नाली के ऊपर मिट्टी डालकर पाटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि कार्य को रोकने पर अंजाम की भुगतने की धमकी दी। वन कर्मी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया है।
Trending Videos
सुरई वन क्षेत्र के वन बीट अधिकारी हर्षदेव सिंह ने झनकईया थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 नवंबर को वह स्टाफ के साथ सुबह के समय बग्गा-54 अतिक्रमण क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग अतिक्रमण क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी खुदान कर बग्गा-सरपुड़ा मार्ग व वृक्षारोपण क्षेत्र में कैम्पा योजना से खोदी गई सुरक्षा नाली के ऊपर मिट्टी डालकर पाटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि कार्य को रोकने पर अंजाम की भुगतने की धमकी दी। वन कर्मी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन