काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। यात्रा में लगभग चार करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर और रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। सरकार भविष्य में भी रोटरी क्लब के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करेगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां रोटरी के 2100 कन्याओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 200 छात्राओं को साइकिल बांटी गईं।
शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के साथ पहुंचे। उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि काशीपुर के अधिकांश लोगों को वह जानते हैं। क्षेत्र की जनता से उनका पुराना और गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों के काम लगातार करता रहता है। उन्होंने कन्या श्री योजना के लिए रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट वितरण की सोच की तारीफ की। उम्मीद जताई कि रोटरी क्लब की ओर से भविष्य में भी इस दिशा में प्रयास किए जाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दो-तीन साल में हमें रोटरी के साथ मिलकर कुछ ऐसी योजनाएं चलानी हैं, जिससे कि भारत में उनकी मिसाल दी जा सके। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए तमाम अभियान चलाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीते सत्र दो लाख 65 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना काल और आचार संहिता के चलते टैबलेट देना संभव नहीं हो पाया। ऐसे में हमने डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा भेजा। उन्होंने जनता से स्वच्छ भारत अभियान को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधर रही है। जल्द ही हरिद्वार-देहरादून की दूरी एक घंटा घट जाएगी। अब तक यदि तीन घंटे का समय लगता आया है तो अब दो घंटे में ही देहरादून पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए हमने 1064 नंबर जारी किया है। अब तक आठ लोगों पर भ्रष्टाचार करने पर कार्रवाई हो चुकी है।
सीएम ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालयों में बैठें। हमने सचिवालय में एक दिन नो मीटिंग दिन घोषित कर दिया है। इस दिन अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेश लगाव है। अब तक कई सौ करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर तमाम विकास कार्य हुए हैं। सड़क आदि का निर्माण किया गया है। चारधाम यात्रा शुरू हुए अब तक सिर्फ डेढ़ माह का समय हुआ है और 26 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं जबकि अभी चार माह का समय और बाकी है।
इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, मेयर ऊषा चौधरी, दीपक बाली, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, देवेंद्र अग्रवाल, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, दीपिका गुड़िया आत्रेय, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।
समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो समान नागरिक संहिता को सबसे पहले लागू करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। इसी सोच के साथ समान नागरिक संहिता लाई जा रही है। हमने अपने राज्य के साथ-साथ सभी राज्यों से यह अपेक्षा की है कि वे समान नागरिक संहिता को अपने राज्य में लागू करें।
स्कूलों में टैबलेट बांटेगा रोटरी क्लब
काशीपुर। क्लब के नवनिर्वाचित गवर्नर पवन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों की दृष्टि से रोटरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है। विश्व में हमारे 14 लाख सदस्य हैं। 220 देशों में रोटरी का विस्तार है। हमारे 1.75 लाख सदस्य भारत में हैं। उन्होंने कहा कि आज से रोटरी का नया वर्ष शुरू हो रहा है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी महिला को अध्यक्ष बनाया गया है। कनाडा की जेनिफर जोंस आज से हमारे साथ कार्यभार ग्रहण कर रही हैं। वह रोटरी की पहली अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हमारा अभियान है। इस अभियान के तहत ही कन्या श्री की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि आज रोटरी कन्याओं को साइकिल वितरण कर रहा है। हमें इस तरह के कार्य करते रहना है। सिर्फ कन्याएं ही नहीं बल्कि तमाम अन्य वर्गों के लिए हमें काम करना है। इनमें दिव्यांग आदि शामिल हैं। बताया कि हम स्कूलों में टैबलेट बांटने का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।
केडीएफ अध्यक्ष ने की काशीपुर के विकास की मांग
कार्यक्रम के बाद काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम का स्वागत करने के साथ ही काशीपुर को विकास की पटरी पर और बेहतर ढंग से लाने को लेकर उन्हें पत्र सौंपा। पत्र में केडीएफ की ओर से कहा गया कि नगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। इसी तरह पत्र में काशीपुर को मॉडर्न औद्योगिक नगर बनाने सहित तमाम मांगें की गईं। उन्होंने काशीपुर को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। घई ने कहा कि नगरवासी मुख्यमंत्री की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि अब क्षेत्र का बेहतर विकास हो सकेगा क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान काशीपुर की ओर है।
रोटरी क्लब ने 34 मेधावी छात्राओें को बांटी साइकिल
रुद्रपुर। रोटरी क्लब के नए सत्र के आरंभ के मौके पर संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश सिंगला के नेतृत्व में क्लब की कार्यकारिणी ने मिलकर रुद्रपुर की 34 मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम के संचालक सुनील सैनी ने कन्या श्री योजना के तहत शहर की मेधावी छात्राओं को चिह्नित किया था। इसके लिए सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्राप्त सूची के आधार पर 34 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह ने शिरकत की। वहां सिडकुल सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जगदीश बिष्ट, सचिव सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ. दीपक भट्ट, अमित अग्रवाल, मनोज अग्निहोत्री, नारायण सिंगला आदि मौजूद रहे। संवाद
कन्या श्री कार्ड दिखाती छात्राएं साइकिलों के साथ। संवाद- फोटो : KASHIPUR
काशीपुर कन्या श्री कार्यक्रम के मंच पर वंदे मातरम गाते मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि। संवाद- फोटो : KASHIPUR
काशीपुर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी । संवाद- फोटो : KASHIPUR
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। यात्रा में लगभग चार करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर और रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। सरकार भविष्य में भी रोटरी क्लब के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करेगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां रोटरी के 2100 कन्याओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 200 छात्राओं को साइकिल बांटी गईं।
शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के साथ पहुंचे। उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि काशीपुर के अधिकांश लोगों को वह जानते हैं। क्षेत्र की जनता से उनका पुराना और गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों के काम लगातार करता रहता है। उन्होंने कन्या श्री योजना के लिए रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट वितरण की सोच की तारीफ की। उम्मीद जताई कि रोटरी क्लब की ओर से भविष्य में भी इस दिशा में प्रयास किए जाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दो-तीन साल में हमें रोटरी के साथ मिलकर कुछ ऐसी योजनाएं चलानी हैं, जिससे कि भारत में उनकी मिसाल दी जा सके। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए तमाम अभियान चलाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीते सत्र दो लाख 65 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना काल और आचार संहिता के चलते टैबलेट देना संभव नहीं हो पाया। ऐसे में हमने डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा भेजा। उन्होंने जनता से स्वच्छ भारत अभियान को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधर रही है। जल्द ही हरिद्वार-देहरादून की दूरी एक घंटा घट जाएगी। अब तक यदि तीन घंटे का समय लगता आया है तो अब दो घंटे में ही देहरादून पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए हमने 1064 नंबर जारी किया है। अब तक आठ लोगों पर भ्रष्टाचार करने पर कार्रवाई हो चुकी है।
सीएम ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालयों में बैठें। हमने सचिवालय में एक दिन नो मीटिंग दिन घोषित कर दिया है। इस दिन अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेश लगाव है। अब तक कई सौ करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर तमाम विकास कार्य हुए हैं। सड़क आदि का निर्माण किया गया है। चारधाम यात्रा शुरू हुए अब तक सिर्फ डेढ़ माह का समय हुआ है और 26 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं जबकि अभी चार माह का समय और बाकी है।
इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, मेयर ऊषा चौधरी, दीपक बाली, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, देवेंद्र अग्रवाल, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, दीपिका गुड़िया आत्रेय, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।
समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो समान नागरिक संहिता को सबसे पहले लागू करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। इसी सोच के साथ समान नागरिक संहिता लाई जा रही है। हमने अपने राज्य के साथ-साथ सभी राज्यों से यह अपेक्षा की है कि वे समान नागरिक संहिता को अपने राज्य में लागू करें।
स्कूलों में टैबलेट बांटेगा रोटरी क्लब
काशीपुर। क्लब के नवनिर्वाचित गवर्नर पवन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों की दृष्टि से रोटरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है। विश्व में हमारे 14 लाख सदस्य हैं। 220 देशों में रोटरी का विस्तार है। हमारे 1.75 लाख सदस्य भारत में हैं। उन्होंने कहा कि आज से रोटरी का नया वर्ष शुरू हो रहा है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी महिला को अध्यक्ष बनाया गया है। कनाडा की जेनिफर जोंस आज से हमारे साथ कार्यभार ग्रहण कर रही हैं। वह रोटरी की पहली अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हमारा अभियान है। इस अभियान के तहत ही कन्या श्री की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि आज रोटरी कन्याओं को साइकिल वितरण कर रहा है। हमें इस तरह के कार्य करते रहना है। सिर्फ कन्याएं ही नहीं बल्कि तमाम अन्य वर्गों के लिए हमें काम करना है। इनमें दिव्यांग आदि शामिल हैं। बताया कि हम स्कूलों में टैबलेट बांटने का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।
केडीएफ अध्यक्ष ने की काशीपुर के विकास की मांग
कार्यक्रम के बाद काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम का स्वागत करने के साथ ही काशीपुर को विकास की पटरी पर और बेहतर ढंग से लाने को लेकर उन्हें पत्र सौंपा। पत्र में केडीएफ की ओर से कहा गया कि नगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। इसी तरह पत्र में काशीपुर को मॉडर्न औद्योगिक नगर बनाने सहित तमाम मांगें की गईं। उन्होंने काशीपुर को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। घई ने कहा कि नगरवासी मुख्यमंत्री की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि अब क्षेत्र का बेहतर विकास हो सकेगा क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान काशीपुर की ओर है।
रोटरी क्लब ने 34 मेधावी छात्राओें को बांटी साइकिल
रुद्रपुर। रोटरी क्लब के नए सत्र के आरंभ के मौके पर संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश सिंगला के नेतृत्व में क्लब की कार्यकारिणी ने मिलकर रुद्रपुर की 34 मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम के संचालक सुनील सैनी ने कन्या श्री योजना के तहत शहर की मेधावी छात्राओं को चिह्नित किया था। इसके लिए सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्राप्त सूची के आधार पर 34 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह ने शिरकत की। वहां सिडकुल सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जगदीश बिष्ट, सचिव सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ. दीपक भट्ट, अमित अग्रवाल, मनोज अग्निहोत्री, नारायण सिंगला आदि मौजूद रहे। संवाद

कन्या श्री कार्ड दिखाती छात्राएं साइकिलों के साथ। संवाद- फोटो : KASHIPUR

काशीपुर कन्या श्री कार्यक्रम के मंच पर वंदे मातरम गाते मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि। संवाद- फोटो : KASHIPUR

काशीपुर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी । संवाद- फोटो : KASHIPUR