{"_id":"692df8e01457aff58f0bf0fa","slug":"development-authority-taking-unilateral-action-in-sirauli-behad-rudrapur-news-c-242-1-shld1013-133666-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिरौली में एकतरफा कार्रवाई कर रहा विकास प्राधिकरण : बेहड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरौली में एकतरफा कार्रवाई कर रहा विकास प्राधिकरण : बेहड़
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
रुद्रपुर कलक्ट्रेट में डीएम से वार्ता करते विधायक बेहड़। संवाद
विज्ञापन
किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने सोमवार को डीएम नितिन भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने सिरौलीकलां में विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही एकतरफा कार्रवाई पर नाराजगी जताई। साथ ही जबरन कार्रवाई के कारण जनता को हो रही परेशानियों से डीएम को अवगत कराया।
विधायक बेहड़ ने कहा कि विकास प्राधिकरण एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है जो गलत है। आरोप लगाया कि प्रशासन समुदाय विशेष पर कार्रवाई कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। सरकार की ओर से ही रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। जनपद में हर जगह जमीन की खरीद-फरोख्त हो रही है। प्रशासन ने केवल सिरौली को ही टारगेट किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नेता विशेष एवं पार्टी विशेष के निर्देश पर किया जा रहा है। जानबूझ कर गरीब लोगों का शोषण किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि जब भवनों का निर्माण हो रहा था उस समय अधिकारियों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? कुछ भवनों की रजिस्ट्री दाखिल-खारिज होने के बाद भी केवल मानचित्र पास न होने पर ध्वस्तीकरण जैसी कार्रवाई किया जाना न्याय संगत नहीं है। विकास प्राधिकरण को पहले प्रत्येक व्यक्ति को नोटिस देकर उसको समयावधि देनी चाहिए। जिन भवनों का निर्माण हो चुका है उनका मानचित्र बनाने की प्रक्रिया को अमल में लाकर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बेहड़ ने कहा कि जिन भवनों में बिजली मीटर लगे हैं और लोग रह रहे है उनको न हटाया जाए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित व न्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सईदुल रहमान, दानिश मलिक, एनयू खान, रिजवान अंसारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक बेहड़ ने कहा कि विकास प्राधिकरण एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है जो गलत है। आरोप लगाया कि प्रशासन समुदाय विशेष पर कार्रवाई कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। सरकार की ओर से ही रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। जनपद में हर जगह जमीन की खरीद-फरोख्त हो रही है। प्रशासन ने केवल सिरौली को ही टारगेट किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नेता विशेष एवं पार्टी विशेष के निर्देश पर किया जा रहा है। जानबूझ कर गरीब लोगों का शोषण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि जब भवनों का निर्माण हो रहा था उस समय अधिकारियों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? कुछ भवनों की रजिस्ट्री दाखिल-खारिज होने के बाद भी केवल मानचित्र पास न होने पर ध्वस्तीकरण जैसी कार्रवाई किया जाना न्याय संगत नहीं है। विकास प्राधिकरण को पहले प्रत्येक व्यक्ति को नोटिस देकर उसको समयावधि देनी चाहिए। जिन भवनों का निर्माण हो चुका है उनका मानचित्र बनाने की प्रक्रिया को अमल में लाकर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बेहड़ ने कहा कि जिन भवनों में बिजली मीटर लगे हैं और लोग रह रहे है उनको न हटाया जाए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित व न्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सईदुल रहमान, दानिश मलिक, एनयू खान, रिजवान अंसारी आदि मौजूद रहे।