{"_id":"6914dddbb880365b4909011c","slug":"female-nursing-staff-alleges-indecency-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-132791-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: महिला नर्सिंग स्टाफ ने लगाया अभद्रता का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: महिला नर्सिंग स्टाफ ने लगाया अभद्रता का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सितारगंज। उप जिला अस्पताल सितारगंज में तैनात महिला नर्सिंग स्टाफ ने एक युवक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की है।
बुधवार को महिला नर्स ने बताया कि मंगलवार रात को वह अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर थी। रात दो बजे सितारगंज निवासी एक युवक अस्पताल में पहुंचा। उसने एक मरीज को लेकर इमरजेंसी और लेबर रूम में तैनात महिला स्टाफ नर्स से अभद्रता की। जबकि उसका मरीज से कोई लेनादेना नहीं था। आरोप लगाया कि युवक अक्सर अस्पताल में आकर डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करता है। जिससे स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं। उन्होंने चेताया कि यदि आरोपी युवक पर केस दर्ज किया तो स्टॉफ सामूहिक धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होंगा। इधर, सीओ बीएस धाेनी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बुधवार को महिला नर्स ने बताया कि मंगलवार रात को वह अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर थी। रात दो बजे सितारगंज निवासी एक युवक अस्पताल में पहुंचा। उसने एक मरीज को लेकर इमरजेंसी और लेबर रूम में तैनात महिला स्टाफ नर्स से अभद्रता की। जबकि उसका मरीज से कोई लेनादेना नहीं था। आरोप लगाया कि युवक अक्सर अस्पताल में आकर डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करता है। जिससे स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं। उन्होंने चेताया कि यदि आरोपी युवक पर केस दर्ज किया तो स्टॉफ सामूहिक धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होंगा। इधर, सीओ बीएस धाेनी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन