{"_id":"6914de1fc0b74c30b503a134","slug":"forest-department-seized-one-quintal-of-teak-wood-bazpur-news-c-235-1-ksp1006-134849-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: वन विभाग ने पकड़ी एक क्विंटल सागौन की लकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: वन विभाग ने पकड़ी एक क्विंटल सागौन की लकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केलाखेड़ा। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर रेंज की जंगलात टीम ने नगर स्थित एक गोदाम से सौगान की एक क्विंटल लकड़ी बरामद की, जिसे वन विभाग टीम ने जब्त कर लिया।
बुधवार को वन विभाग की टीम ने केलाखेड़ा के मोहल्ला फिदानगर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पराल में छिपाकर रखी करीब एक क्विंटल सागौन की चिरान की गई लकड़ी बरामद की। वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा ने बताया कि गोदाम से करीब एक क्विंटल सागौन की लकड़ी जब्त की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गोदाम शौकत का बताया गया है। वहां उप वन क्षेत्राधिकार भगवती उपाध्याय, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, वन बीट अधिकारी पूजा गोथियाल, अनंग पाल,ललित पांडे आदि शामिल रहे।
Trending Videos
बुधवार को वन विभाग की टीम ने केलाखेड़ा के मोहल्ला फिदानगर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पराल में छिपाकर रखी करीब एक क्विंटल सागौन की चिरान की गई लकड़ी बरामद की। वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा ने बताया कि गोदाम से करीब एक क्विंटल सागौन की लकड़ी जब्त की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गोदाम शौकत का बताया गया है। वहां उप वन क्षेत्राधिकार भगवती उपाध्याय, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, वन बीट अधिकारी पूजा गोथियाल, अनंग पाल,ललित पांडे आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन