सूबे में चल रही सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक होली मिलन समारोह में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को गुलाल लगा उनमें जोश भरा।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह के बहाने क्षेत्रीय विधायक एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने क्षेत्र में सियासी पकड़ को भी साबित किया। इस अवसर पर सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार बहुमत में है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा कि इस तरह की हल्की राजनीति कांग्रेस की परंपरा नहीं है।
हालांकि, सीएम ने सियासी उठापटक से अधिक होली और विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास पर अधिक बोला। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ खड़ा है। धनबल के दम पर भाजपा ने कांग्रेस को तोड़ने का जो षड्यंत्र रचा है उसमें वह कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस सरकार बहुमत में है और इसे सिद्ध कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ा है। इस मौके पर सीएम के साथ पहुंचे गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही प्रदेश की जनता के दम पर कांग्रेस हर लड़ाई के लिए तैयार है।
इस दौरान रवि म्यूजिकल ग्रुप ने गीतों, कव्वाली आदि की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंग खेला। इस मौके पर कैंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन के सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, हयात खान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सूबे में चल रही सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक होली मिलन समारोह में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को गुलाल लगा उनमें जोश भरा।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह के बहाने क्षेत्रीय विधायक एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने क्षेत्र में सियासी पकड़ को भी साबित किया। इस अवसर पर सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार बहुमत में है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा कि इस तरह की हल्की राजनीति कांग्रेस की परंपरा नहीं है।
हालांकि, सीएम ने सियासी उठापटक से अधिक होली और विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास पर अधिक बोला। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ खड़ा है। धनबल के दम पर भाजपा ने कांग्रेस को तोड़ने का जो षड्यंत्र रचा है उसमें वह कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस सरकार बहुमत में है और इसे सिद्ध कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ा है। इस मौके पर सीएम के साथ पहुंचे गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही प्रदेश की जनता के दम पर कांग्रेस हर लड़ाई के लिए तैयार है।
इस दौरान रवि म्यूजिकल ग्रुप ने गीतों, कव्वाली आदि की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंग खेला। इस मौके पर कैंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन के सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, हयात खान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।