{"_id":"69134329a32489d8bd0a1ab3","slug":"preparations-begin-for-the-triennial-sem-mukhem-fair-uttarkashi-news-c-50-1-sdrn1016-115676-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: त्रैवार्षिक सेम मुखेम मेले की तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: त्रैवार्षिक सेम मुखेम मेले की तैयारियां शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 11 Nov 2025 07:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मेला स्थल मड़भागी सौड़ और मंदिर पहुंचकर डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
लंबगांव (टिहरी)। सेम-मुखेम नागराजा मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस साल 25 व 26 नवंबर त्रैवार्षिक मेले का आयोजन होना है। डीएम नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ मेला स्थल मड़भागी सौड़ का निरीक्षण किया।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मेला स्थल से सेम मुखेम मंदिर तक झाड़ी कटान, जिला पंचायत को सफाई करवाने, ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला के निर्माण कार्य व सुरक्षात्मक दीवार को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लोनिवि के ईई योगेश कुमार को सड़क और पार्किंग में व्यवस्थाएं बेहतर बनाने कहा।
मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने मेला स्थल में पानी के लिए दो टैंकरों की व्यवस्था, प्रतापनगर ब्लॉक विद्यालयों में मेला अवकाश घोषित करने, मंदिर तक स्थायी स्ट्रीट लाइट लगाने, विभागीय स्टॉल लगवाने की मांग की। डीएम ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने 15 दिन पहले मेला आयोजन के संबंध में पत्र दिया था उसी के अनुरूप मेले की सभी तैयारियां पूरी की जाएगी।
बाद में डीएम आपदा प्रभावित पोखरी गांव में हो रहे भू-धंसाव का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्रामीणों को राजस्व विभाग के साथ भूमि चयन के लिए मौका मुआयना करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम स्नेहिल कुंवर, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, जिला पंचायत सदस्य विजय पंवार, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। सेम-मुखेम नागराजा मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस साल 25 व 26 नवंबर त्रैवार्षिक मेले का आयोजन होना है। डीएम नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ मेला स्थल मड़भागी सौड़ का निरीक्षण किया।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मेला स्थल से सेम मुखेम मंदिर तक झाड़ी कटान, जिला पंचायत को सफाई करवाने, ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला के निर्माण कार्य व सुरक्षात्मक दीवार को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लोनिवि के ईई योगेश कुमार को सड़क और पार्किंग में व्यवस्थाएं बेहतर बनाने कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने मेला स्थल में पानी के लिए दो टैंकरों की व्यवस्था, प्रतापनगर ब्लॉक विद्यालयों में मेला अवकाश घोषित करने, मंदिर तक स्थायी स्ट्रीट लाइट लगाने, विभागीय स्टॉल लगवाने की मांग की। डीएम ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने 15 दिन पहले मेला आयोजन के संबंध में पत्र दिया था उसी के अनुरूप मेले की सभी तैयारियां पूरी की जाएगी।
बाद में डीएम आपदा प्रभावित पोखरी गांव में हो रहे भू-धंसाव का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्रामीणों को राजस्व विभाग के साथ भूमि चयन के लिए मौका मुआयना करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम स्नेहिल कुंवर, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, जिला पंचायत सदस्य विजय पंवार, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।