मारुति सुजुकी ने ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो मार्ट में गुरुवार को नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी है। कार की कीमतों की घोषणा हो चुकी, दिल्ली में नई स्विफ्ट की एक्स शो रूम कीमत 4.99 लाख रुपेय से शुरू होती है। बता दें कि स्विफ्ट का पहला मॉडल 2005 में लॉन्च हुआ था। इसके बाद 2011 में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया। अब मारुति इसका थर्ड जनरेशन मॉडल लेकर आई है।