बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए बिहारी मजदूरों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की निष्ठी पर कोई संदेह नहीं है। हालांकि स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि एक बिहारी सब पर भारी होता है, हम बिहारियों को कश्मीर का मु्द्दा दे दें। हम रणनीति बनाकर इसका हल निकाल लेंगे।