वीडियो डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by:
निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Feb 2021 03:02 PM IST
चंडीगढ़ में किसानों के समर्थन में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 के लेबर चौक पर पशु प्रेमियों ने अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली, छिपकली और पक्षियों के साथ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन पेट लवर्स एसोसिएशन की ओर से हुआ।
एसोसिएशन के विनोद कुमार सोनू ने कहा कि पिछले पांच महीने से किसान अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आदमी को अनाज नहीं मिलेगा तो पशु पक्षियों को खाना और दाना कहां से मिलेगा। सेक्टर-20 के लेबर चौक से गुजरने वाले लोगों ने गाड़ियों के हार्न बजाकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया।