कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 21 किसानों को पंजाब में अनोखे तरीके से नमन किया गया। इन किसानों के परिवारों पर लोगों ने फूल बरसाए और जान देने वाले किसानों को नमन किया। पंजाब के रोपड़ में आयोजित खेल मेले के दौरान किसान आंदोलन में शहीद हुए 21 किसानों के परिवारों को सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। रोपड़ में हर वर्ष वार्षिक अंतरराष्ट्रीय खेल मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह खेल मेला किसान संघर्ष के शहीदों को समर्पित रहा।