{"_id":"68e3c8f45fb6a1deae0a54e1","slug":"video-attempted-robbery-at-shyam-super-market-in-janjgir-champa-five-accused-arrested-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा के श्याम सुपर मार्केट में डकैती का प्रयास, पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा के श्याम सुपर मार्केट में डकैती का प्रयास, पांच आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पेंड्री स्थित श्याम सुपर मार्केट की शटर को तोड़कर 3 नकाब पोस बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया गया था। जिसमें 3 आरोपी और पिस्टल, जिंदा कारतूस उपलब्ध करने वाले 2 आरोपी कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। CSP योगिता खरपंडे ने बताया कि संचालक राहुल अग्रवाल के श्याम सुपर मार्केट की दुकान में 5 अक्टूबर की रात करीबन 2 बजे तीन नकाबपोस पहुंचे और शटर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान आवाज सुनने पर बाहर निकल कर देखा तो तीनो मौके पर से फरार हो गए ,पुलिस को सूचना मिलने पर टीम पहुंची और दौड़ कर पकड़ा गया। सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया। तीनो आरोपी मनीष कुमार बनवा 26 वर्ष , चैतन्य दिनकर 19 वर्ष,हितेश दिनकर 21 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछने पर बताया कि चोरी की नीयत से रात को घूम रहे थे अपने पास एक पिस्टल भी रखे थे जिससे सड़क किनारे फेकने देने की जानकारी देने पर खोजबीन में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस बीच आरोपियों ने बताया कि जितेन्द्र दिनकर 26 वर्ष के माध्यम से 2 साल पहले पिस्टल को खरीदा गया था,वही तरुण सूर्यवसी 22 वर्ष ने 5 नग जिंदा कारतूस को खरीद कर दिया था। आरोपियों के कब्जे से 1 नग पिस्टल,5 नग कारतूस,1 चाकू,1मोबाइल,2 सबल 2 नकाब गमछा और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट 25 और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में और अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होनी है अभी जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।