{"_id":"68da7a0db11a1d4571057ed2","slug":"video-jagadamba-will-be-seated-in-the-form-of-goddess-lakshmi-on-a-lotus-flower-in-janjgir-champa-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा में कमल फूल पर मां लक्ष्मी के स्वरूप में विराजेंगी जगदंबा, 140 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा द्वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा में कमल फूल पर मां लक्ष्मी के स्वरूप में विराजेंगी जगदंबा, 140 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा द्वार
जांजगीर-चांपा में नैला जांजगीर में दुर्गा पूजा उत्सव इस वर्ष म्यांमार बर्मा देश के सुप्रसिद्ध श्वेत मंदिर की प्रतिकृति का 140 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र है। श्रीश्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति नैला के अध्यक्ष राजू पालीवाल ने बताया कि दुर्गा पूजा उत्सव आयोजन का यह 42 वां वर्ष है। नैला का दुर्गोत्सव इस वर्ष भी जिला और प्रदेश ही नहीं बल्कि देेशभर में चर्चित हैं। इस बार नैला के विशाल पांडाल में विश्व प्रसिद्ध श्वेत मंदिर की प्रतिकृति में भव्य पंडाल बनाया गया है। पंडाल के भीतर मां दुर्गा की 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जो हीरे, मोती और रत्नों से अलंकृत हैं। इस भव्य प्रतिमा की पृष्ठभूमि अक्षरधाम मंदिर के गुंबदों और शीशमहल की शैली में निर्मित की गई है, जो एक दिव्य आभा प्रदान कर रही है। यह नयनाभिराम दृश्य भक्तों को एक अलौकिक लोक का अनुभव करा रहा है।
लेजर-लाइटिंग और संगीत की झंकार
दुर्गा पूजा में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विशेष लेजर शो और लाइटिंग प्रभाव का समावेश किया गया है, जिसमें आध्यात्मिक संगीत और प्रकाश की लहरें श्रद्धालुओं को एक दिव्य यात्रा पर ले जाएंगी। यह तकनीकी संयोजन श्रद्धा के साथ संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जा रहा है।
सुरक्षा के लिए सौ सीसीटीवी के साथ दो सौ वालिंटियर
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आयोजन समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं। डिजिटल निगरानी, स्वच्छता व्यवस्था, वालिंटियर सहायता केंद्र और चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध है, ताकि हर आगंतुक को एक सुखद और सुरक्षित अनुभव मिल सके। सुरक्षा के लिए पड़ाल के आसपास सौ सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा दो सौ वालिंटियर तैनात किया गया है ।
प्रतिमा और पंडाल की भव्यता हर साल अलग
नैला दुर्गोत्सव की मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल की भव्यता हर साल श्रद्धालुओं के लिए खास रहता है। चाहे हीरे- मोती और नवरत्नों से जड़ित प्रतिमा हो या 50, 200, 500 एवं 2000 रुपए के नए नोटों से सुसज्जित मां दुर्गा की प्रतिमा। पिछले वर्षों में अयोध्या की राममंदिर, दिल्ली अक्षरधाम मंदिर और बाहूबली फिल्म की माहेष्मति महल की आकृति का पंडाल बनाया गया था। वहीं पिछले वर्ष बैंकाक (थाईलैंड) के विश्व प्रसिद्ध वाट अरूण यानि भोर का मंदिर की प्रतिकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।