{"_id":"68da7c98ba638fd32301dd2a","slug":"video-police-arrested-the-accused-for-posting-obscene-videos-on-social-media-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी विक्की सूर्यवंशी 28 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है आरोपी पर सूचना प्रौधोगिक अधिनियम , आईंटी एक्ट और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से प्राप्त शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें आरोपी विक्की सूर्यवंशी के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अपलोड किया गया था। आरोपी के विरूद्ध धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) आईटी एक्ट 15(1)(2) पाक्सो एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
जांजगीर चांपा पुलिस की अपील
सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो विडियों साझा न करें।
सायबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत् नहीं होता है, आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते है, वो एक से अनेक लोगो को प्रसारित होता जाता है।
किसी भी मैसेज या फोटो विडियों को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।