{"_id":"6911ad4b8518a1e1c00a57bd","slug":"video-speeding-wreaks-havoc-in-janjgir-champa-ambulance-hits-cargo-vehicle-five-injured-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में रफ्तार का कहर, एम्बुलेंस ने मालवाहक गाड़ी को मारी ठोकर, पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में रफ्तार का कहर, एम्बुलेंस ने मालवाहक गाड़ी को मारी ठोकर, पांच घायल
जांजगीर चांपा जिले के NH 49 विवेकानंद मुखमार्ग पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए सड़क किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी को सामने से जोरदार ठोकर मारी है,हादसे में एम्बुलेंस चालक और उसमें बैठे 2 व्यक्ति,साथ ही मालवाहक गाड़ी में बैठे 2 व्यक्ति कुल 5 लोगों को चोट आई है,वही ठोकर से मालवाहक गाड़ी 10 मीटर दूर जा खिसकी है। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची जांच पड़ताल में जुटी है,घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार,, मारकंडा के रहने वाले पांच राम केवट और ठंडा राम के रिश्तेदार उमेदमति केवट 85 वर्ष की हाथ में फ्रैक्चर और सीने में समस्या होने पर चांपा के नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने फ्रैक्चर का इलाज कर जांजगीर में सीने का एक्सरे के लिए भेजा था। इस दौरान एम्बुलेंस में तीनों बैठकर जांजगीर पहुंचे तभी अचानक रफ्तार तेज हो गई और दुकान के साइन बोर्ड को पहले ठोकर मारी फिर सड़क के किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी को सामने से जाकर जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें एम्बुलेंस में सवार पंचराम, ठंडाराम और चालक को चोट आई,वही मालवाहक गाड़ी में बैठे 2 व्यक्ति को भी चोट आई। घटना के बाद लोगों ने सभी को उपचार के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है,इस हादसे में पंचराम, ठंडाराम के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क में लगे जाम को हटाया गया जिसके बाद दोनों गाड़ियों को थाना लेकर चले गए। जहां आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।