यौन शोषण के आरोप में जेल जाने के बाद से ही राम रहीम के सभी काले कारनामे सामने आ रहे हैं। जांच में राम रहीम की हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी भी सामने आई है। राम रहीम द्वारा बनाए गए स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों का भी खुलासा हुआ है। ऐसे में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को ये जांच करने को कहा है कि आखिर राम रहीम को इन चीजों के लाइसेंस कहां से और कैसे मिल गए। साथ ही दंगों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी आदेश दिए गए हैं।