ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक बुमराह पेट की इंजरी से जूझ रहे हैं और 15 तारीख से शुरू होने वाले आखिरी और निर्णायक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।