न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Mon, 25 Oct 2021 06:11 PM IST
केदारनाथ धाम में रविवार देर शाम जमकर बर्फबारी हुई। इस बीच सायंकालीन आरती के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। श्रद्धालु छाता लेकर पूजा करते नजर आए। वहीं, रात भी बर्फबारी हुई तो सुबह धाम बर्फ से सराबोर नजर आया।