अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sat, 16 Oct 2021 12:29 AM IST
उत्तराखंड में दशहरे के पर्व पर धूम धाम से रावण दहन किया गया। राजधानी देहरादून में पहली बार लाइटनिंग के स्पेशल इफेक्ट से रावण दहन किया जाएगा। लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में में 55 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। वहीं, हरिद्वार में जिला कारागार में भी रावण दहन किया गया।