देहरादून में मौजूद भारतीय सैन्य अकादमी यानी IMA में शुक्रवार सुबह ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। चेटवुड सभागार में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज के 40 कैडेट्स को जेएनयू की डिग्री दी गई। अब ये कैडेट्स IMA में एक साल का कठिन प्रशिक्षण हासिल कर सैन्य अधिकारी बनेंगे।