न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Fri, 10 Sep 2021 04:55 PM IST
Uttarakhand में उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के उडरी गांव में जाख देवता व चौरंगी वीर का मेला धूमधाम से मनाया गया। जाख देवता व चौरंगी वीर ने गांव में धान की कटाई का दिन नियत किया। ग्रामीण शीशपाल सिंह रावत ने बताया कि इस बार देवता ने 11 गते अश्विन से धान की कटाई का दिन नियत किया है। मेले की मान्यता के अनुसार जाख देवता व चौरंगी वीर उडरी गांव में धान की कटाई का दिन नियत करते हैं।