Uttarakhand में मौसम का मिजाज दो दिन से बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार को Nainital शहर में भी सीजन का पहला Snowfall हुआ। वहीं जमकर Hailstorm भी हुआ। बर्फबारी के बाद सरोवर नगरी में पर्यटक उमड़ पड़े। बर्फबारी का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक रामगढ़, मुक्तेश्वर, पहाड़पानी और किलबरी क्षेत्र पहुंचे। रानीखेत के चौबटिया में मौसम का पहला हिमपात हुआ, तो मुनस्यारी में भी 2021 की पहली बर्फबारी हुई। उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी 2021 की पहली बर्फबारी हुई।