पूरे देश में नवरात्र का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दौरान हमने लड़कियों से जानना चाहा कि लड़कियों के लिए आज का रावण कौन है? कौन उनकी जिंदगी में रावण की तरह भय कायम करना चाहता है? कौन अन्याय करता है? कौन उन्हें घर के अंदर कैद करना चाहता है? कौन उन्हें आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहता। देखिए लड़कियों ने किसे बताया आज का रावण और उनको सही करने का क्या उपाय है।