Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Two pistols and a Thar car recovered on the information of the accused in Santhli double murder case.
{"_id":"691475da5c053b300b039cc4","slug":"video-two-pistols-and-a-thar-car-recovered-on-the-information-of-the-accused-in-santhli-double-murder-case-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: सैंथली डबल मर्डर केस में आरोपियों की निशानदेही पर दो पिस्टल व थार कार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: सैंथली डबल मर्डर केस में आरोपियों की निशानदेही पर दो पिस्टल व थार कार बरामद
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:26 PM IST
Link Copied
गांव सैंथली में दिवाली पर हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में थाना जारचा पुलिस पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। जिसके बाद दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल (.30 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि यही हथियार और वाहन घटना में प्रयोग किए गए थे। 20 अक्तूबर को थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैंथली में नाली के पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना जारचा में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना जारचा पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्तों मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान निवासी गांव सादुल्लापुर थाना ईकोटेक-3 और प्रिंस निवासी गांव सैंथली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त पिस्टल और वाहन की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी निशानदेही पर काले रंग की महिंद्रा थार, हथियार बरामद किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद थार गाड़ी और पिस्टल से मामले की जांच में और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिससे हत्या में प्रयुक्त गोलियों का मिलान किया जा सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या में अन्य कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था और घटना के बाद अपराधियों ने कहां-कहां शरण ली। मुख्य आरोपी मनोज नागर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। वह 2006 से लेकर अब तक गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे 19 गंभीर मामलों में नामजद रह चुका है। उसके खिलाफ जिले में थाना फेस-2, सूरजपुर, इकोटेक-3 के अलावा दिल्ली में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। वह कई संगीन मामले शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मनोज पहलवान अपराध जगत में लंबे समय से सक्रिय रहा है और कई बार जेल जा चुका है। आरोपी प्रिंस भाटी भी अपराध की दुनिया में नया नहीं है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें जारचा में हत्या के प्रयास, बुलंदशहर में एक मुकदमा दर्ज है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।