फिरंगी अभिनेत्री एमी जैक्सन को वरायटी फिल्में मिल रही हैं। वह भी साउथ और हिंदी दोनों जगत की फिल्मों में। हाल में उन्होंने फ्रीकी अली में नवाज संग काम किया था। आगे रजनीकांत संग उनकी रोबोट2 आ रही है। उसमें अक्षय कुमार भी उनके साथ हैं। भारत में वे महज 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं। जानते है उन्हीं की जुबानी कैसा रहा उनका बॉलीवुड का ये सफर..