सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह गीडा के कालेसर स्थित मोक्षधाम पर विशाल शिव प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष से ही कार्यक्रम का संचालन किया। आईजीएल कंपनी ने कार्यक्रम स्थल पर पहले ही सभी तैयारियां की हुई थी। वहीं भाजपा सांसद, विधायक एवं पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद थे।