उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रामगढ़ ताल को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताल को और सुंदर बनाने के लिए प्राधिकरण कंसलटेंसी फर्म की मदद लेगा। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दी गई है।