सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर तरनतारन के युवक की बर्बरता से की गई हत्या के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वह निहंगों को धरनास्थल से लौटने को नहीं कहेंगे। मोर्चा का तर्क है कि उन्होंने निहंगों को यहां आने के लिए नहीं कहा था, तो ऐसे में वापस जाने के लिए किस तरह कह सकते हैं।