Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hisar HAU vs Jamia Millia Islamia, LUVAAS vs University of Jammu will clash today to enter the finals.
{"_id":"6916cb9b155695a23a0c2121","slug":"video-hisar-hau-vs-jamia-millia-islamia-luvaas-vs-university-of-jammu-will-clash-today-to-enter-the-finals-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"फाइनल में प्रवेश के लिए आज भिडेंगी हिसार एचएयू वर्सेज जामिया मिलिया इस्लामिया, लुवास बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फाइनल में प्रवेश के लिए आज भिडेंगी हिसार एचएयू वर्सेज जामिया मिलिया इस्लामिया, लुवास बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
21वां ऑल इंडिया वाइस-चांसलर्स टी-20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट – 2025 में वीरवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। मेजबान यूनिवर्सिटी लुवास, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ,जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। शुक्रवार को सेमीफाइनल तथा रविवार को फाइनल मैच खेले जाएंगें। शुक्रवार को एचएयू वर्सेज जामिया मिलिया इस्लामिया, लुवास बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के बीच सेमीफाइल मुकाबले होंगे।
पहला क्वार्टर फाइनल लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार की क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।टॉस जीतकर लुवास टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लुवास के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ शानदार गेंदबाजी सामने पुणे विश्वविद्यालय की पूरी टीम मात्र 78 रन पर सिमट गई। कप्तान विकास खरब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि गौरव चाराया ने 3 विकेट और डॉ. सतबीर शर्मा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लुवास की ओर से डॉ. सतबीर शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 48 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। गेंद और बल्ले दोनों से उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। रजिस्ट्रार डॉ. एसएस. ढाका ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) हिसार और पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के बीच मुकाबला हुआ। पंजाबी यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाए। जवाब में हकृवि की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 18 ओवरों में 5 विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जामिया मिलिया इस्लामिया (स्टाफ टीम) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एम.डी.यू. रोहतक को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला स्काईहॉक्स क्रिकेट क्लब, हिसार में खेला गया। टॉस जीतकर जामिया मिलिया इस्लामिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमडीयू रोहतक की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 19.5 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी जामिया मिलिया इस्लामिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 12 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी को 73 रनों से पराजित किया। एसआरसीसी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में जम्मू विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 234 रन बनाकर 5 विकेट खोए। जवाब में पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर केवल 161 रन ही बना सकी। इस प्रकार यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने 73 रनों से यह मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिन्धु ने बताया कि एचएयू वर्सेज जामिया मिलिया इस्लामिया , लुवास बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के बीच सेमीफाइल मुकाबले होंगे। रविवार को फाइनल मैच होगा। रविवार दोपहर बाद समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। गैर-शिक्षक संघ के प्रधान दयानंद सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।