हरियाणा में जगह-जगह खुले अखाड़ों में लगातार आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं। इससे प्रदेश के लोगों और पड़ोसी राज्यों से यहां प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाड़ियों में भय का माहौल बना हुआ है। मारपीट से लेकर हत्याएं तक हो रही हैं। इस पर हरियाणा सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर ली है।