Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Wrestler Ravindra Dhaka from Lajwana Kalan in Jind won a silver medal at the Asian Youth Games and was given a grand welcome in his village
{"_id":"69104ec9e65698808508aa4a","slug":"video-wrestler-ravindra-dhaka-from-lajwana-kalan-in-jind-won-a-silver-medal-at-the-asian-youth-games-and-was-given-a-grand-welcome-in-his-village-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के लजवाना कलां के पहलवान रविंद्र ढ़ाका ने एशियन यूथ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, गांव में हुआ भव्य स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के लजवाना कलां के पहलवान रविंद्र ढ़ाका ने एशियन यूथ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, गांव में हुआ भव्य स्वागत
लजवाना कलां गांव के होनहार पहलवान रविंद्र ढ़ाका ने एशियन यूथ गेम्स कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर गांव, क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में 22 से 31 अक्तुबर तक आयोजित की गई थी। रविंद्र ने अपने वर्ग में बेहतरीन दमखम और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।
हालांकि फाइनल मुकाबले में वह मामूली अंकों के अंतर से हार गए और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रविवार को रविंद्र ढ़ाका का जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग, ग्रामीण और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. योगेश नांदल ने शिरकत की और रविंद्र को फूलमालाओं से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रविंद्र ढ़ाका की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
डॉ. नांदल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रविंद्र जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर हर युवा को खेलों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। खेल के मैदान में मिली हार-जीत जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे और बुरी लतों से दूर रहें और अपनी ऊर्जा खेल-कूद और शिक्षा की दिशा में लगाएं। रविंद्र ढ़ाका ने कहा कि यह सफलता उनके कोच, परिवार और गांव के लोगों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर गांव के सरपंच सतीश उर्फ सोल्जर, कोच साेनू ढ़ाका, मोहित, जयभगवान, अनिल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।