{"_id":"6916dbc25ef7ecf61c0b7417","slug":"video-mp-sports-festival-begins-in-kurukshetra-players-show-their-strength-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, खिलाड़ी दिखा रहे दमखम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
जिले में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को सांसद नवीन जिंदल ने किया। यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय और नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। महोत्सव में कुल 14 खेल हैं, जिनमें पुरुष व महिला दोनों वर्गों की प्रतियोगिताएं होंगी।
सांसद नवीन जिंदल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना और फिट इंडिया अभियान को मजबूत करना इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि विजेताओं के लिए दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गई है, जिसे ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा स्तर पर वितरित किया जाएगा।
तीन चरणों में होने वाले इस महोत्सव का पहला चरण 14 से 22 नवंबर तक चलेगा। शुभारंभ के साथ ही विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कुरुक्षेत्र जिला के कई प्रमुख खेल मैदानों, द्रोणाचार्य स्टेडियम, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पिहोवा, इस्माईलाबाद सहित अन्य स्थानों पर शुरू हो गई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।