Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Students in Rewari appeared for the Atul Maheshwari Scholarship Examination to shape their future
{"_id":"69104ec2c204af19f90c787d","slug":"video-students-in-rewari-appeared-for-the-atul-maheshwari-scholarship-examination-to-shape-their-future-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में अपना भविष्य संवारने के लिए विद्यार्थियों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में अपना भविष्य संवारने के लिए विद्यार्थियों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2025 की परीक्षाओं का आयोजन दिल्ली रोड स्थित सतीश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
परीक्षा में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो दोपहर साढ़े 12 बजे समाप्त हुई। विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपना भविष्य संवारने के लिए हिस्सा लिया। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटे पहले ही स्कूल परिसर में पहुंचना शुरू हो गए थे।
परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में उत्साह भी देखने को मिला। छात्रों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए स्कूल परिसर में जगह-जगह कक्षा में बैठक व्यवस्था के पंफ्लेट चिपकाए गए थे। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए, जिसका जवाब छात्रों को पेन से ओएमआर शीट पर देना था। निगेटिव मार्किंग न होने से छात्रों को काफी राहत रही।
प्राचार्या संगीता यादव ने परीक्षा को किया मॉनिटर परीक्षा के समय कोई समस्या न हो, इसके लिए स्कूल के स्टाफ ने पूरी मेहनत के साथ सहयोग किया। प्राचार्या संगीता यादव ने इस परीक्षा को स्वयं मॉनिटर किया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कहा कि अमर उजाला की तरफ से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में जब सुना तो काफी अच्छा लगा। इस छात्रवृत्ति से जरूरतमंद विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में मोनिका, अंजू यादव, सोनिया, निशा, ममता, दीपिका, नेहा,सीमा, जयबाला व संगीता आदि शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।