{"_id":"6916ff0f1731bdee9803446e","slug":"video-bilaspur-bus-service-deteriorates-after-the-construction-of-the-four-lane-people-of-seven-panchayats-are-troubled-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: फोरलेन बनने के बाद बिगड़ी बस सेवा, सात पंचायतों के लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: फोरलेन बनने के बाद बिगड़ी बस सेवा, सात पंचायतों के लोग परेशान
फोरलेन निर्माण के बाद बिलासपुर उपमंडल की कुटैहला, तनबोल, छड़ोल, कल्लर, कचौली, राजपुरा, कोठीपुरा पंचायतों की जनता लंबे समय से परिवहन समस्याओं से जूझ रही है। पहले जहां सरकारी और प्राइवेट बसें पुराने राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच-205) से गुजरती थीं, वहीं अब अधिकांश बसें अपने निर्धारित मार्ग छोड़कर सीधे फोरलेन से होकर चल रही हैं। इससे गांवों की सीधी कनेक्टिविटी बाधित हो गई है। श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त बिलासपुर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि कुछ बस रूट सरकार ने ही बदल दिए हैं, जबकि कई बसें जिनके रूट एनएच-205 पर निर्धारित हैं, वे भी फोरलेन से गुजर रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कई प्राइवेट बसें अपने तय रूटों का पालन नहीं कर रहीं, लेकिन इनके खिलाफ न तो चालान किया जा रहा है और न ही प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई की जा रही है। इससे आम जनता विशेषकर छात्र, महिलाएं, बुजुर्ग और रोजगार पर जाने वाले लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिन बसों के रूट पुराने नेशनल हाईवे पर निर्धारित हैं, उन्हें उसी मार्ग से चलाया जाए और रूट उल्लंघन करने वाली बसों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।