{"_id":"692ed7a3e5d2588e74082ab5","slug":"video-hamirpur-mohit-secured-first-place-in-slogan-writing-at-the-government-excellence-college-sujanpur-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में नारा लेखन में मोहित ने हासिल किया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में नारा लेखन में मोहित ने हासिल किया पहला स्थान
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में रोड सेफ्टी क्लब की ओर से सड़क संबंधी सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर ने की। कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नारा लेखन में मोहित प्रथम, संजना द्वितीय तथा नताशा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीकॉम संकाय की टीम जिसमें अभिनव राणा, शौर्य जैन और शैलजा रानी प्रथम स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान पर एनसीसी की टीम में दीक्षित धीमान, रुचि ठाकुर तथा शिवानी ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में पलक, शैलजा तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश खरवाल, डॉ. सुमन तथा अन्य महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।