{"_id":"692ecdfafe6a0ca3790e2d70","slug":"video-the-issue-of-faulty-solar-lights-was-raised-in-the-meeting-of-panchayat-samiti-hamirpur-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक में उठा खराब सोलर लाइटों का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक में उठा खराब सोलर लाइटों का मुद्दा
पंचायत समिति हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक हमीरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। बैठक में खासकर सोलर लाइटों का मुद्दा एक बार फिर जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने कहा कि 2022-23 में बजट जारी होने के बाद भी वार्डों में सोलर लाइटें नहीं लग पाई हैं। समीति के तहत करीब 48 सोलर लाइटें लगाई जानी हैं। अभी तक करीब 77 सोलर लाइटें लगी हैं। इसमें भी करीब 16 सोलर लाइटें खराब हैं। संबंधित कंपनी को जल्द से जल्द इन्हें ठीक करवाने की बात रखी गई। अणु से बड़ू तक सड़क की हालत खराब हो गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का विस्तार कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। इस कारण लोगों को आवागमन प्रभावित हो रह है। वहीं हीरानगर-अमरोह सड़क पर कार्य भी धीरे चला है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर कार्य में तीव्रता लाने का अनुरोध किया जाएगा। पंचायत समिति की ओर से विकास कार्यों के लिए पंचायतों को पैसा दिया गया था लेकिन कुछ पंचायतों की ओर से कुछ पैसे को खर्च नहीं किया गया है। इस पैसे की रिपोर्ट बनाई जाएगी। पंचायतों से पैसे वापस लेने का निर्णय किया गया। इस पैसे को अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। नगर निगम हमीरपुर के तहत दडूही पंचायत की ओर से गृह कर लेने की बात भी सामने आई है। समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि पंचायत स्तर का काम है। पंचायत देखे इसमे क्या हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।