संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का असर पूरे दिन देखने को मिला। देशभर में इस आंदोलन का असर 150 जगहों पर देखने मिला और 50 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इसका खास असर देखने मिला। किसानों के आंदोलन से नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। इधर पीलीभीत में भी किसानों के चलते कई ट्रेनें 40 से 45 मिनट की देरी से चल रही थी। उत्तर प्रदेश में मथुरा, बरेली, हापुड़ सहित कई इलाकों में रेल रोको आंदोलन का असर देखने मिला। दिल्ली के बिजवासन में भी 10 से 12 किसान रेल रोको रोकने का प्रयास कर रहे थे। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन के कारण लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुई है। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि रेल यातायात कहीं भी बाधित नहीं है। कुछ जगहों पर ट्रेन नहीं जा रही है जहां किसानों का प्रतीकात्मक विरोध है फिलहाल रेल रोको आंदोलन का असर यात्रियों पर रहा कई ट्रेनें 40 से 45 मिनट देरी से चल रही थी जिससे लोग हलकान हुए।
17 October 2021
16 October 2021
16 October 2021
16 October 2021
15 October 2021