कानपुर के श्याम नगर शशि केंद्र में अमर उजाला की पहल से विधवा विधुर विवाह को लेकर बैठक हुई। गलत सामाजिक बंधनों को तोड़ 20 विधुर और 15 विधवाएं इस बैठक में शामिल हुए। एक दूसरे से परिचय किया और कइयों ने परिणय सूत्र में बंधने का फैसला भी लिया। अमर उजाला की इस खास पहल को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कई ऐसे लोग भी सामने आए जो बेटे के गुजर जाने के बाद अपनी बहू की शादी अपने बेटी की तरह कराना चाहते है।