Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Assembly 2025: Who is Vibha Devi, the new Bihar MLA who did not read the oath in Hindi?
{"_id":"692ebe560347f93461090cef","slug":"bihar-assembly-2025-who-is-vibha-devi-the-new-bihar-mla-who-did-not-read-the-oath-in-hindi-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Vidhansabha 2025: कौन है बिहार की नई MLA विभा देवी जो नहीं पढ़ पाई हिंदी में शपथ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Vidhansabha 2025: कौन है बिहार की नई MLA विभा देवी जो नहीं पढ़ पाई हिंदी में शपथ?
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 02 Dec 2025 03:54 PM IST
Link Copied
आपने ये वीडियो अपने फोन में इन दिनों जरूर देख लिया होगा..लेकिन क्या आपको पता है ये महिला कौन है? इनका नाम विभा देवी है विभा देवी यादव दो बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन ये चर्चा में तब आईं जब सोमवार को शपथ ग्रहण के समय वह शपथ पढ़ने में संघर्ष करती नज़र आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने पास खड़ी JDU विधायक मनोरमा देवी से मदद मांगी, जबकि अन्य विधायक चुपचाप यह पूरा वाक्या देखते रहे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर अलग ही तूल पकड़ा है। खैर आपको बता दे की इस बीच शपथ पढ़ने के दौरान विभा देवी ने शपथ को 'सतत' बोल गई और पत्र नहीं पढ़ पाईं इस दौरान पास में बैठीं जेडीयू विधायक मनोरमा देवी से मदद की उन्होंने गुहार भी लगाई है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। बता दे की जब विभा देवी रुक-रुककर फंसते हुए शपथ पढ़ती जा रही थीं तो बीच-बीच में मनोरमा देवी ने उनकी मदद की. वीडियो में जिस तरीके से विभा देवी शपथ लेती नजर आ रही हैं, उससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो बहुत कम पढ़ी-लिखी हैं. विभा देवी के शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अब उनके बारे में जानना चाह रहे हैं विभा देवी के शपथ ग्रहण के वीडियो पर लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।
विभा देवी के बारें में जो जानकारी समाने आई है उसके मुताबिक वो बिहार की 18वीं विधानसभा में नवादा विधानसभा सीट से वो निर्वाचित हुई है। विभा देवी, पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक रहे पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने साल 2020 में नवादा से राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन 2025 के लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा श्रवण कुशवाहा को टिकट देने से वह और उनके समर्थक असंतुष्ट हो गए थे। आरोप है कि दोनों ने राजद प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया, जिससे पार्टी नेतृत्व, खासकर तेजस्वी यादव, उनसे नाराज हो गए। इस बीच विभा देवी की भारतीय जनता पार्टी के साथ बढ़ती नजदीकी भी चर्चा में रही। अगस्त 2025 में गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उनकी मंच पर मौजूदगी ने राजद में हड़कंप मचा दिया था। पार्टी से टिकट कटने की आशंका और एनडीए से पारिवारिक समीकरणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया। आरजेडी छोड़कर JDU का हाथ थाम लिया और नवादा सीट से टिकट पाकर फिर से चुनाव लड़ाऔर अब वो JDU की विधायक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।