Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election Results 2025: JDU tweets about CM post, why is BJP silent on Nitish Kumar?
{"_id":"6916fdaf577e8587560ea192","slug":"bihar-election-results-2025-jdu-tweets-about-cm-post-why-is-bjp-silent-on-nitish-kumar-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Results 2025: CM पद को लेकर JDU ने का ट्वीट, नीतीश कुमार पर BJP क्यों चुप ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Results 2025: CM पद को लेकर JDU ने का ट्वीट, नीतीश कुमार पर BJP क्यों चुप ?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Fri, 14 Nov 2025 03:30 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. अभी तक आए रुझानों में नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर करीब 200 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. नतीजों का फाइनल आंकड़ा सामने आने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन उससे पहले जीत से गदगद जेडीयू ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जेडीयू ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना का ऐलान कर दिया है जबकि बीजेपी की ओर से सीएम को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. नतीजों में बीजेपी का प्रदर्शन जेडीयू से बेहतर नजर आ रहा है.जेडीयू ने ट्वीट कर कहा है, ‘न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.’ जेडीयू ने ट्वीट कर चुनाव नतीजों से पहले ही एक तरह से संदेश देने की भी कोशिश की है कि एनडीए में भले ही बीजेपी बीस रहे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. लेकिन बाद में इस ट्वीट को डिलीट भी किया गया। इस बार के चुनाव में जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ी थी. सीटों पर दोनों बराबर के हिस्सेदार थे, लेकिन नतीजों में बीजेपी जेडीयू से आगे निकलती दिख रही है. हालांकि, अंतर 8-10 सीटों का ही नजर आ रहा है.बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले सीएम पद को लेकर चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. लोजपा (रामविलास) से सांसद शांभवी चौधरी ने पटना में कहा कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहीं शांभवी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने वाली है और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा, "वे शपथ लेने की बात करते हैं, अब तो चुनाव परिणाम आने में बहुत कम समय रह गया है, इसीलिए, मेरे साथ पूरा देश देखेगा कि 14 नवंबर को कौन सरकार बनाएगा."
वहीं शांभवी चौधरी ने नीतीश कुमार के लिए लगाए गए 'टाइगर जिंदा है' के पोस्टर पर कहा कि जदयू के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है, जो उनकी भावना है. लेकिन, एक चीज तो साफ है कि नीतीश कुमार बिहार की जनता के दिलों में आज भी जिंदा हैं. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एनडीए खासकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया था। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक दल तय करेगा। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा बनाने के बाद एनडीए पर दबाव बना। तेजस्वी समेत तमाम विपक्ष ने पूछ लिया कि एनडीए का सीएम कौन बनेगा? बीजेपी की चुप्पी से जेडी यू समर्थक और महादलित वोटरों को थोड़ी निराशा हुई। गनीमत यह रही है कि बीजेपी ने जनता का मूड भांपते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया। टीवी डिबेट शो में बीजेपी के प्रवक्ता भी नीतीश कुमार को सीएम बनाने का समर्थन करते नजर आए।माना जा रहा है कि भले ही बीजेपी अपने सहयोगी जेडीयू से आगे रहे, मगर उसके लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करने का कोई विकल्प नहीं है। राजनीतिक परिणाम ऐसे आ रहे हैं कि जिसमें जेडीयू की सीट अगर महागठबंधन से मिल जाए तो नीतीश कुमार की कुर्सी बनी रहेगी। बीजेपी किसी भी हाल में नीतीश और जेडीयू को खोने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि केंद्र में भी दोनों दलों का गठबंधन है। नीतीश कुमार के बदले मूड से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार भी हिल सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।