इलाहाबाद में रविवार को जाला देवी इंटर कॉलेज में आयोजित अधिवक्ता महापंचायत में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हुए। कानून मंत्री ने यूपी में एसपी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन कृत्रिम, अप्राकृतिक और हताशा भरा बताया। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस कितना किस का साथ देती है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जो अपने वरिष्ठ नेताओं की नहीं हुई तो अखिलेश की कैसे होगी। राहुल के पर वार करते हुए कहा कि जब 27 साल बेहाल यूपी बोल रहे थे तो फिर एसपी के साथ कैसे आए।