मुगलसराय में निर्वाचन आयोग द्वारा धार्मिक स्थलों से प्रचार की मनाही के बावजूद चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। शुक्रवार को यहां महाशिवरात्रि के मेले के दौरान मंदिर परिसर में बने मंच से मुगलसराय विधानसभा के बीएसपी प्रत्याशी द्वारा आशीर्वाद के रूप में वोट मांगने का है। इस संबंध में एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल से कोई भी प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट दिए जाने की अपील नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।