आगरा के ताजगंज में दो समुदायों के बीच टकराव का मामला सामने आया। दोनों समुदायों के बीच झड़प तब शुरू हुई जब कल्लू नाम के एक शख्स के बेटे की शादी के लिए रिक्शे से सामान जा रहा था। सामने से आ रहे भूरा बाबा नाम का शख्स से किसी बात पर झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।