भारत के सबसे वांछित, 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दिन अब पूरे ही मान लीजिए। दाऊद और उसकी डी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अमेरिका राजी हो गया है। भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के दौरान अमेरिका ने डी कंपनी, अल कायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत और भी दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई।