क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने जो पंचनामा दिया है उसमें रेड की पूरी कहानी है। पंचनामे में लिखा है कि आर्यन खान ने ड्रग्स के सेवन की बात कबूल की थी। अरबाज मर्चेंट ने चरस अपने जूतों में छिपा कर रखी थी। जो उसने खुद निकाल कर एनसीबी अफसरों को दी थी।