जमशेदपुर का बदिया गांव झारखंड की पहली कैशलेस शादी का गवाह बना। गांव के सुभाष नायक की शादी चक्रधरपुर की सुनीता के साथ हुई। शादी भले ही कैशलेस हुई हो लेकिन व्यवस्था में कहीं कोई कमी नजर नहीं आयी। दूसरी शादियों की ही तरह यहां भी टेंट लगा, अतिथियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था हुआ तो लड़की के लिए ज्वैलरी की खरीदारी भी हुई। लेकिन सभी का भुगतान चेक से किया गया। विवाह कराने वाले पुरोहित को भी चेक से ही दक्षिणा दी गई। शादी में पहुंचे अतिथियों ने वर वधू को उपहार भी चेक में ही दिया। शादी की पूरी रस्म 50 हजार रुपए में हो गई। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने विवाह समारोह में पहुंच कर वर वधू का संयुक्त बचत खाता खोला और डेबिट कार्ड भी दिया।
Next Article