महाशिवरात्रि व्रत के बाद औपचारिक तौर पर बरसाना में होली की शुरुआत हो गई। हुरियारे और हुरियारिनों ने प्रेमपगीं लाठियों को तैयार कर लिया है और तैयार हैं लठामार होली खेलने के लिए। हुरियारों ने मृदंग, झांझ, ढप की धुनों पर नाचते गाते संध्या आरती की और फिर अबीर-गुलाल की रंग-बिरंगी छटा में सराबोर हो गए। इससे पहले महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कस्बे में प्रथम चौपाई लाड़लीजी मंदिर से शुरू होकर दादी-बाबा मंदिर, रंगीली गली होते हुए रंगेश्वर महादेव तक निकाली गई।