इन दिनों आईआईटी बीएचयू में तकनीकी ‘टेक्नेक्स 2017’ आयोजित हो रहा है। जिसमें ह्यूमनॉयड रोबोट ‘इंद्रो’ सभी का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस रोबोट को गोरेगांव महाराष्ट्र के रहने वाले संतोष वासुदेव ने तैयार किया है। संतोष ने नौ साल के रिसर्च के बाद इंसान जितना बड़ा रोबोट ‘इंद्रो’ बनाया। उनके अनुसार इस रोबोट का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से डिफेंस में किया जा सकता है।