भारतीय वायुसेना ने चीन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कांबेट एयर पेट्रोलिंग में तेजी लाई है। लद्दाख के आसमान पर इस समय फाइटर, हेलीकॉप्टरों व ट्रांसपोर्ट विमानों का दबदबा देखा जा रहा है। देखिए उस वक्त की तस्वीर जब आसमान में गर्जना के बाद चिनूक हेलीकॉप्टर और ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान ने लेह एयरबेस पर लैंडिंग की।