आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ एसएसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया। अमिताभ ठाकुर पर रेप का चार्ज लगा है। सरेंडर करने पहुंचे अमिताभ ठाकुर ने बताया कि, डेढ़ साल पहले मुझपर और मेरी पत्नी पर राजनीतिक दवाब में रेप का मुकदमा लिखवाया गया था। लेकिन मामले में कोई तफ्तीश नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, एक महीने में जांच करके फैसला किया जाएगा।